राष्ट्रीय एकता शिविर में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी प्रो. संस्कृति शास्त्री

बिलासपुर. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से संबद्ध संस्था राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय एकता शिविर का  आयोजन 27 जून 2022 से  3 जुलाई 2022 तक एल. डी. इंजीनियरिंग कॉलेज अहमदाबाद (गुजरात) में किया जा रहा हैं छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिनिधित्व का महत्वपूर्ण दायित्व  डी. एल. एस. महाविद्यालय की प्रोफेसर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सुश्री संस्कृति शास्त्री को दिया गया है जो कि छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों से 10 स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय एकता शिविर में सक्रिय कार्य करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान करेंगी, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन का निर्णय लिया गया है ताकि हम लोग जाति धर्म संप्रदाय एवं क्षेत्रीय ताकि भावना से ऊपर उठकर राष्ट्र के लिए सोचे इसके तहत एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम को समावेशित करते हुए  विविधता में एकता के बल को चरितार्थ करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, इस कार्यक्रम में 9 राज्य एवं 2 केंद्र शासित प्रदेश की सहभागिता होगी, डीएलएस महाविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी सुश्री संस्कृति शास्त्री के चयन पर डॉ समरेंद्र सिंह,डॉ मनोज सिन्हा, डॉ संजय तिवारी, महाविद्यालय की चेयरमैन श्रीमती निशा बसंत शर्मा, प्राचार्य डॉ रंजना चतुर्वेदी,  संजय शर्मा, सतीश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पार्थ शर्मा, डॉ प्रताप पाण्डेय, समस्त स्टाफ एवं सभी स्वयंसेवकों  ने शुभकामनाएं प्रेषित की तथा प्रसन्नता जताई है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!