March 29, 2023
नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी में बच्चों को कन्या भोज के साथ उपहार भी दिए
बिलासपुर. नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी कि शिक्षिका शशि सिंह तथा सभी शिक्षकों ने नवरात्रि कि सप्तमी को शाला कि सभी छात्राओं को टिका लगाकर उनका पूजन किया तथा उपहार दिए। विगत 5 वर्षो से शाला मे दोनों नवरात्रि मे शशि मैडम द्वारा सभी के सहयोग से कन्याओ का यथायोग्य पूजन किया जाता है। इस कार्यक्रम मे समाज का सहयोग भी हमें प्राप्त होता है.। इस वर्ष भी बच्चो को उपहार देने हेतु जन समुदाय से 70 नग कटोरी, प्लेट, गिलास प्राप्त हुए है । इस पावन अवसर पर बच्चो के लिए अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। शाला के शिक्षक योगेश करंजगांवकर द्वारा इस अवसर पर अपने कक्षा बच्चों के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम का नाम है हर घर में सीता राम । इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को रामायण के पात्रों जैसे राम, लक्ष्मण, सीता,हनुमान अथवा देवी के रूप मे घर मे तैयार कर अपना फोटो व्हाट्सअप के माध्यम से शिक्षक को भेजना था । इस कार्यक्रम मे अनेक बच्चो ने भाग लिया। अंत मे सभी बच्चो को केले का वितरण किया गया। कन्या पूजन कार्यक्रम मे शाला कि प्रधानपठिका राज रानी टुटेजा, विकास कायरवार, शशि सिंह, योगेश करंजगाँवकर आदि उपस्थित थे।