वीआईपी कॉलोनी में 3 करोड़ के निस्तारी रोड की जमीन पर कब्जा कर बना दिया निजी गार्डन, नगर निगम के अफसरों पर मिलीभगत के आरोप

बिलासपुर । ये बिलासपुर नगर पालिक निगम है आपके पास पैसा और रसूख है तो बीच सड़क पर कब्जा कर लीजिए कुछ नही होने वाला। ये केवल कहावत नही हकीकत है विश्वास नही आता तो आप खुद शिव टॉकिज के पीछे वीआईपी कालोनी में जाकर देख लीजिए। कि कैसे निगम के अफसरों से सांठगांठ कर रसूखदारों ने निस्तारी रोड की बेशकीमती जमीन को पटवाकर न सिर्फ गार्डन बनवा लिया बल्कि गेट लगवाकर सड़क को ही बन्द कर दिया।
मामला जॉन क्रमांक 5 के वीआईपी कालोनी के निस्तारी रोड की 118 बाई 25 वर्गफीट में करीब 3 करोड़ की बेशकीमती जमीन का है। सवाल यह उठ रहा कि क्या नोटिस का खेल करने वाले निगम के अफसरों कालोनी के इतने बड़े रॉड के निस्तारी जमीन का कब्जा नही दिखता या सबका चंडी बंधा है ।स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि इस 3 करोड़ की जमीन के कब्जे के खेल में नगर निगम के अधिकारियों की भी संलिप्तता है। इस पूरी प्रक्रिया में नगर निगम अधिकारियों की मिलीभगत से रसूखदारों ने योजना बनाकर निस्तारी जमीन को निजी संपत्ति में तब्दील करने लम्बा खेल किया है।
निस्तारी रोड आम जनता की सुविधा के लिए है न कि कब्जा कर गार्डन बनाने के लिए कब्जे के इस खेल को लेकर कॉलोनीवासियों और आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारियों द्वारा इस पूरे मामले को जानबूझकर दबाने का प्रयास किया जा रहा है। जो अफसर छोटे-मोटे अतिक्रमण पर फौरन कार्रवाई करते हैं, वे इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे उनकी भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। इन रसूखदारों ने अपनी पहुंच का इस्तेमाल कर इस मामले को रफा-दफा करवाने की कोशिश की है। इतना ही नहीं, जब इस जमीन पर बाउंड्रीवॉल और गेट लगाने की प्रक्रिया चल रही थी, तब भी किसी अधिकारी ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। फिलहाल, नगर निगम के अधिकारी इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि समय रहते इस पर कोई कार्रवाई नहीं करते तो उन्हें आक्रामक रुख अख्तियार करना पड़ेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!