वार्ड नंबर 5 में महापौर ने 45 लाख 25 हजार रूपए के निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
बिलासपुर. जोन क्रमांक 2 वार्ड नंबर 5 तिफरा यदूनंदन नगर में महापौर रामशरण यादव व सभापति शेख नजीरूद्दीन ने 45 लाख 25 हजार की लगात से चबूतरा शेड, आरसीसी कव्हर्ड ड्रेन और सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। महापौर रामशरण यादव ने बताया कि वार्डवासियों ने सड़क, नाली और शेड निर्माण की मांग की थी जिसके बाद प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था राशि आने के बाद निविदा निकाली गई। अब नंदु साहू के घर से शिव नारायण राजपूत के घर तक 1 लाख 3० हजार रूपए की लागत से सीसी रोड निर्माण कराया जाएगा। वहीं शिव यादव के घर से शनि मंदिर तक 13 लाख 16 हजार रूपए की लगात से सीसी रोड़, अशोक यादव के घर से बलराम वर्मा के घर तक 4 लाख 3० हजार रूपए, श्रीराम पार्क से हनुमान मंदिर से धर्मेंद तिवारी के घर तक 6 लाख 23 हजार, यादव नगर से समीत कौशिक के घर तक 7 लाख 85 हजार, दुलारी के घर से औद्योगिक क्षेत्र तक 6 लाख 17 हजार रूपए, नंदु साहू के घर से लेकर शिव नारायण के घर तक 2 लाख 29 हजार रूपये और बहादूर साहू के घर से लेकर दिलीप साहू के घर तक 3 लाख 15 हजार रूपए की लागत से आरसीसी कव्हर्ड ड्रेन निर्माण किया जाएगा इसके साथ ही 8० हजार रूपए की लागत से चबूतरा श्ोड का निर्माण कार्य भी कराया जाएगा। इस दौरान पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला, वार्ड पार्षद लक्ष्मी साहू, एमआईसी सदस्य अजय यादव, बजरंग बंजारे, सांई भास्कर, मनीष गढ़ेवाल, पार्षद रामप्रसाद साहू सहित अन्य उपस्थित रहें।