महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ शुभारंभ

बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड ने किया ‘बलरामपुर बायोयुग’ का शुभारंभ 
मुंबई /अनिल बेदाग : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने औपचारिक रूप से भारत के पहले पॉली लैक्टिक एसिड (PLA) ब्रांड ‘बलरामपुर बायोयुग’ का शुभारंभ किया, जिसका उत्पादन बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड  द्वारा किया जाएगा। यह अवसर भारत की सतत नवाचार यात्रा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि का प्रतीक बना। मुंबई के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में, बायोपॉलीमर निर्माण एवं सतत औद्योगिक प्रथाओं के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी प्रगति का उत्सव मनाने हेतु पूरे मूल्य श्रृंखला के विविध हितधारक एकत्र हुए।
दीप प्रज्वलन समारोह में श्री शरद पवार, सांसद; सुश्री अवंतिका सराओगी, कार्यकारी निदेशक, बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड; श्री विवेक सराओगी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड; श्री मनोज कुमार सिंह (आईएएस), मुख्य सचिव एवं औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास आयुक्त (आईआईडीसी), उत्तर प्रदेश; श्री स्टीफन बारोट, अध्यक्ष – रसायन विभाग, बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
‘बलरामपुर बायोयुग’ के शुभारंभ के साथ ही ‘बायोयुग ऑन व्हील्स’ नामक एक अनूठी मोबाइल पहल की भी शुरुआत की गई, जो पीएलए – एक जैव-आधारित, पर्यावरण-अनुकूल विकल्प – की परिवर्तनकारी संभावनाओं को दर्शाने हेतु तैयार की गई है। यह मोबाइल यूनिट लोगों को सतत जीवनशैली की ओर प्रेरित करने के लिए एक ज्ञानवर्धक, अनुभवात्मक यात्रा प्रदान करती है। लाइव डेमो, इंटरएक्टिव प्रदर्शनियों एवं पैकेजिंग व उपभोक्ता उत्पादों में पीएलए के वास्तविक अनुप्रयोगों के माध्यम से यह पहल समुदायों और हितधारकों तक इसकी उपयोगिता को सीधे पहुँचाती है। बायोयुग के व्यवसाय विकास दल द्वारा समर्थित यह पहल आम जनता एवं व्यवसायों को सीधे संवाद करने, जिज्ञासाएं साझा करने और अपने सतत विकास लक्ष्यों में बायोयुग की नवाचारों की भूमिका को समझने का अवसर देती है।
बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री विवेक सारावगी ने कहा, “हम माननीय मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस जी की उपस्थिति से अत्यंत सम्मानित हैं। यह हमारे सतत विकास पथ का एक ऐतिहासिक क्षण है। हमारी यह पहल माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रस्तुत जलवायु परिवर्तन से लड़ने के विज़न के अनुरूप है।  इसके अतिरिक्त, उत्तर प्रदेश सरकार की पहली जैव-प्लास्टिक नीति के आगमन से हमें इस क्षेत्र में आत्मविश्वासपूर्वक प्रवेश करने की प्रेरणा मिली, जो सतत विकास और राष्ट्रीय पर्यावरणीय लक्ष्यों के साथ हमारी वृद्धि को सुसंगत बनाता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!