November 23, 2024

उसलापुर-जयरामनगर रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा लगातार स्टेशनों एवं गाडियों में यात्री सुविधाओं का विकास एवं उपलब्ध सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है । इसी संदर्भ में उसलापुर एवं जयरामनगर स्टेशनों में फुट ओवरब्रिज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उसलापुर एवं जयरामनगर स्टेशनों में नवनिर्मित फुट ओवरब्रिज की सुविधा का लोकार्पण आज दिनांक 01 नवम्बर 2022 को  सांसद  अरुण साव के कर कमलों द्वारा किया गया | उसलापुर स्टेशन में आयोजित लोकार्पण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में  विधायक, डॉ.  रश्मि आशिष सिंह एवं  महापौर  रामशरण यादव की गरिमामय उपस्थिति रही | जयरामनगर स्टेशन में आयोजित लोकार्पण समारोह में  विधायक मस्तुरी, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी उपस्थित थे | इन दोनों  अवसरों पर जनप्रतिनिधियों के अलावा मंडल के अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे ।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुये  सांसद,  अरुण साव ने कहा कि यह गरिमामय समारोह इस क्षेत्रवासियों के लिए ऐतिहासिक व सुखद पल है । इस सुविधा की उपलब्धता के लिए क्षेत्रवासियों को बधाई दी । साथ ही उन्होने कहा कि इसकी उपलब्धता से इन दोनों स्टेशनों के यात्रियों को प्लेटफार्म में सुरक्षित एवं आरामदायक आवागमन की सुविधा मिलेगी । आगे उन्होने कहा कि रेलवे द्वारा अधिसंरचना विकास के कार्य, यात्री सुविधा विकास, सुरक्षा तथा संरक्षा विकास के कार्य, स्वच्छता के कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है । रेलवे प्राशन द्वारा उसलापुर स्टेशन को बिलासपुर के दूसरे प्रमुख स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है । जिसके अंतर्गत सरकुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य, स्टेशन बिल्डिंग के सामने रोड का निर्माण, मुख्य प्रवेश द्वार का चौडीकरण, एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु एक लिफ्ट, रेम्प के साथ अतिरिक्त फुटओवर ब्रिज, बेहतर लाइटिंग व्यवस्था, साइनेजेस, कोच इंडिकेशन बोर्ड, ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, प्रतिक्षालयों का नवीनीकरण आदि जैसे महत्वपूर्ण कार्य कराये गए हैं । जयरामनगर स्टेशन के कार्यक्रम को  विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने इस सुविधा को इस क्षेत्र के लोगों के लिया बड़ी सौगात बताते हुये रेलवे प्रशासन का धन्यवाद किया ।उसलापुर स्टेशन के कार्यक्रम को  विधायक, डॉ.  रश्मि आशिष सिंह ने संबोधित करते हुये कहा कि इस सुविधा कि उपलब्धता से यहाँ के यात्रियों को प्लेटफार्म में आरामदायक आवागमन की सुविधा मिलेगी साथ ही इसके लिए रेलवे प्रशासन कि तारीफ की।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  विकास कश्यप ने किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 32 पाव देशी शराब के साथ ग्रामीण पकड़ाया
Next post अरपा विकास प्राधिकरण के नव-नियुक्त पदाधिकारी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जताया आभार एवं आशीर्वाद प्राप्त किया
error: Content is protected !!