हिंदी विश्‍वविद्यालय में हल्‍दी घाटी स्मृति स्थल का लोकार्पण रविवार को

वर्धा. हल्‍दी घाटी दिवस के अवसर पर रविवार 19 जून को महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में  हल्दी घाटी स्मृति स्थल का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया है.  हल्दी घाटी विजय दिवस के उपलक्ष्य में ‘माटी है बलिदान की’ विषय पर गालिब सभागार में अपराह्न 05.00 बजे से कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल की अध्‍यक्षता में संगोष्ठी  आयोजित की जा रही है।  इस अवसर पर विशिष्‍ट अतिथि के रूप में वर्धा के सांसद श्री रामदास तडस, जर्नादन राय नगर राजस्‍थान विद्यापीठ, उदयपुर के कुलपति, कर्नल एस. एस. सारंगदेवोत, एवं कुलाधिपति प्रो. बलवंतराय शांतिलाल जानी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में अतिथियों स्‍वागत  प्रतिकुलपति प्रो. चंद्रकांत रागिट करेंगे। मंगलाचरण डॉ. जगदीश नारायण  तिवारी प्रस्‍तुत करेंगे। कार्यक्रम का संचालन दर्शन एवं संस्‍कृति विभाग के अध्‍यक्ष डॉ. जयंत उपाध्‍याय करेंगे एवं कुलसचिव कादर नवाज खान आभार ज्ञापित करेंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!