November 22, 2024

रासायनिक खाद के दरो में वृद्धि – डकैती है : चंद्रशेखर शुक्ला

File Photo

रायपुर. छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पी.एल. पुनिया एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम , प्रदेश प्रभारी महामंत्री – संगठन एवं किसान काग्रेस प्रदेशध्यक्ष चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देशनुसार आज किसान कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी व जिला अध्यक्ष की वर्चुअल बैठक हुई जिसमें निम्नलिखित मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुयीः

आज की बैठक में जिन विषय में निर्णय हुआ उसमें प्रमुख दिनांक 15.05.2021 शनिवार को पुरे प्रदेश में किसान कांग्रेस धरना दे कर , रासायनिक खाद में वृद्धि को कम करने की मांग करगें एवं स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन , सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेषित कर रसायनिक खाद कि दरो में वृद्धि को तत्काल कम करने कि मांग करेंगे । धरना अपने – अपने घरो में देगे एवं सोशल मिडिया के माध्यम से सभी किसानों को जानकारी देगे ।
किसानो को कृषि कार्य हेतु सस्ता डीजल उपलब्ध कराने कि मांग । केन्द्र छत्तीसगढ़ का 60 लाख मीट्रिक चावल तत्काल खरीदे।
 वर्चुअल बैठक में निम्नलिखित मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुयी :
1. केन्द्र सरकार द्वारा खाद की किमतों में वृद्धि की निंदा एवं वापस लेने कि मांग ।
2. इस वर्ष की राजीव गांधी न्याय योजना की प्रथम किश्त 21 मई को दिये जाने हेतु मान . राहुल गांधी जी और मुख्यमंत्री मान , भूपेश बघेल जी का आभार ।
3. प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत , सम्पूर्ण सिचाई जलकर माफी के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का आभार ।
4. कोरोना काल में छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा सहायतार्थ किये गये कार्यों पर चर्चा ।
5. प्रदेश में बेमौसम बारिश से फसल सहित अन्य हानि का आंकलन करने और प्रभावितों को तत्काल आवश्यक सहायत उपलब्ध कराने के निर्देश देने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार किया , साथ ही रवि फसल के गेंहू , धान सब्जी विक्रय हेतु कृषि उपज मंडी खोलने कि मांग किया है । साथ ही खरीफ फसल हेतु KCC राशि देने हेतु खाद बीज भण्डार हेतु सोसाइटी खोलने कि मांग किया है , साथ ही सोसाइटी के कर्मचारी , राशन दुकान के कर्मचारीयो को प्रथमिकता से वेक्सीन लगवाने कि मांग किया है ।
6. किसान कांग्रेस परिवार में कोरोना काल में दिवंगत हुये श्री अशरफ वनक , श्री कार्तिकेय जायसवाल , श्री अशोक त्रिपाठी , श्री दुष्यंत चन्द्रवंशी , श्रीमती कुसुम उपाध्याय , श्री नितिन सिंह चन्देल को समस्त किसान कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।
जिसमें प्रमुख रूप से चन्द्रशेखर शुक्ला – प्रभारी महामंत्री ( संगठन ) छ.ग. कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश अध्यक्ष छ.ग. किसान कांग्रेस , डॉ . कमलनयन पटेल – प्रदेश महामंत्री छ.ग. किसान कांग्रेस , सिद्धार्थ चंद्रा प्रभारी महामंत्री – छ.ग . किसान कांग्रेस , लालबहादुर चंद्रवंशी , रामविलास साहू , सौरभ विश्वनाथ मिश्रा , सुरेन्द्र दाउ वैष्णव , महेन्द्र यादव , विमलेश तिवारी , शैलेश सिंह बाबा , वंशगोपल जायसवाल , भूपेन्द्र चन्द्रा , बजरंग बंजारा , कल्याण प्रसाद पांडेय , पिंकी यदु , राजू शर्मा ( चेरिया ) , विनय तिवारी , आशीष शर्मा , अजय कोल , चन्द्रदेव मंहत , सौरभ निर्वाणी , दुर्गेश जायसवाल , इंग्लैश कुमार , इकबाल सिंह , संतोष सिंह , कैलाश मिश्रा , महेन्द्र साहू , पारस यादव , पुकेश कुमार चन्द्राकर , पुष्पेन्द्र पटेल , राकेश वैष्णव , संदीप बाजपेयी , शिवा पांडे , मदन साहू , झम्मन बघेल , नीरज ठाकुर , ओमप्रकाश निर्मलकर , शोभा कश्यप , दाउलाल चन्द्राकर , कृष्णा देवांगन , आरिफ बांठिया , संदीप अग्रवाल , भोजराम हरवंश , देवानंद पटेल , निलेश झा , राजेश सिन्हा , विजय वैष्णव शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 18-44 आयु के नागरिकों के टीकाकरण हेतु ‘CGTeeka’ पोर्टल प्रारंभ होगा
Next post रेल मंत्रालय का निर्माण संगठन शील्ड इस वर्ष दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के निर्माण विभाग को
error: Content is protected !!