Farm Laws को लेकर Australia में भी बढ़ी टेंशन, Sydney में सिखों पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बची जान

मेलबर्न. भारत के नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध और समर्थन के खेल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) में रहने वाले सिख समुदाय (Sikh Community) के कुछ लोगों को निशाना बनाया गया. गौर करने वाली बात ये है कि हमला करने वाले भी भारतीय ही थे. सिडनी निवासी पीड़ित पक्ष का कहना है कि कृषि कानूनों को लेकर बढ़ते तनाव के चलते ही उन पर बेसबॉल बैट और हथौड़े से हमला किया गया. बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर भारत में चल रहे आंदोलन का असर दुनिया के बाकी देशों में रहने वाले भारतीयों पर भी पड़ा है. वहां भी भारतीय इस मुद्दे को लेकर बंट गए हैं.
‘जान लेने पर उतारू थे हमलावर’
सिख समुदाय (Sikh Community) ने सिडनी पुलिस (Police) को बताया कि हैरिस पार्क में रविवार रात अज्ञात लोगों के एक समूह ने बेसबॉल बैट, लाठियों और हथौड़े से उन पर हमला कर दिया. उनके वाहन में जमकर तोड़फोड़ की गई. एक पीड़ित के अनुसार, हमारी कार को चारों तरफ से घेरकर हमला किया गया. हमलावर हमारी जान लेने पर उतारू थे. पीड़ित पक्ष का यह भी दावा है कि पगड़ी पहने होने के कारण उन्हें और उनके दोस्तों को निशाना बनाया गया.
CCTV में कैद हुई वारदात
यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. फुटेज में नजर आ रहा है कि एक कार से चार लोग बैट और हथौड़ा लेकर बाहर निकले और हमला बोल दिया. वीडियो में पीड़ित वहां से भागते और हमलावरों को उनका पीछा करते भी देखा जा सकता है. इस हमले में कार को भी काफी नुकसान हुआ है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, पुलिस की गश्त बढ़ा दी गयी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
Culprit वापस भेजे जाएंगे?
वारदात के बाद पुलिस ने समुदाय के नेताओं से बात कर उन्हें संयम बरतने को कहा है. पुलिस का कहना है वह पता लगा रही है कि हमला राजनीतिक मतभेद के चलते हुआ या फिर इसके पीछे नस्लीय नफरत वजह थी. संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश की जा रही है और पुलिस ने लोगों से उनके बारे में जानकारी देने की अपील भी की है. सहायक पुलिस आयुक्त पीटर थर्टेल ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठा रहे हैं कि फिर कोई घटना न हो. माना जा रहा है कि दोषियों को वापस भेजा जा सकता है, ताकि भारतीय समूहों के बीच बढ़ते झगड़े खत्म किए जा सकें.