December 18, 2024

प्लास्टिक बैगों का बढ़ता प्रयोग… स्वास्थ के लिए हनिकारक

बिलासपुर.  प्रदेश में प्लास्टिक बैगों का बढ़ता प्रयोग दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन सरकार प्लास्टिक बैगों को राज्य में प्रतिबंधित करने गंभीर नहीं दिखाई दे रही है शहर के हर गली-मोहल्लों, सब्जी बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर प्लास्टिक बैगों में कचरा भरकर यूँ ही खुले में फेक दिया जाता है, जिससे इन बेजुबान गाय व अन्य जानवरों की मृत्यु तक हो जाती है सरकार को इस दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए प्रदेश में प्लास्टिक बैगों के विक्रय व भंडारण पूर्णतः प्रतिबंध लगाना चाहिए l

प्रतिबंधित कर इनके स्थान पर थैलों के निर्माण व इसके विक्रय करने की अनुमति स्व सहायता समूह को देना चाहिए और हर जिला मुख्यालयों में थैलों के निर्माण के लिए फैक्ट्री खोले जाने चाहिए,जिससे उन्हें रोजगार उपलब्ध होगा और नगर निगम के द्वारा सभी बाजारों, दुकानों में अभियान चलाकर प्लास्टिक बैगों को जब्त कर और थैलों को सभी बाजारों, दुकानों में वितरित करना चाहिए और जो भी दुकानदार, सब्जी विक्रेता प्लास्टिक बैग का विक्रय व भंडारण करते हुए पाए जाते हैं, तो ऐसे दुकानदार, सब्जी विक्रेता पर पहली बार कड़ा जुर्माना लगाया जाना चाहिए और दुबारा ऐसा करते पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्यवाही नगर निगम व पुलिस प्रशासन करना चाहिए l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक संपन्न
Next post कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग 19 दिसंबर को खुलेगा
error: Content is protected !!