IND-AUS सीरीज से पहले साउथ ऑस्ट्रेलिया में कोरोना केस बढ़े, बोर्ड ने उठाया ये कदम


मेलबर्न. साउथ ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले अचानक बढ़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटर्स को एयरलिफ्ट करके न्यू साउथ वेल्स पहुंचाया गया. इनमें ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के भी कई खिलाड़ी शामिल हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने जिन खिलाड़ियो को चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए से दूसरी जगह पहुंचाया है, उनमें ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन, मार्नस लाबुशैन, मैथ्यू वेड और ट्रेविस हेड शामिल हैं.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि घरेलू क्रिकेट सीजन को बचाया जा सके और साथ ही भारत के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज भी प्रभावित न हो. इनके अलावा उन खिलाड़ियों को भी एयरलिफ्ट करके दूसरी जगह पहुंचाया गया है, जो ऑस्ट्रेलिया-ए टीम और अगले महीने से शुरू होने वाली बिग बैश लीग (BBL) में भाग लेने वाले हैं.

साउथ ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को कहा था कि उसके यहां कोरोना वायरस के मामले अचानक बढ़ने लगे हैं और सोमवार को इसकी संख्या 17 तक पहुंच गई थी. हालांकि मंगलवार को यह संख्या घटकर 5 तक आ गई है. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया, तस्मानिया और द नॉदर्न टैरेटरी की सरकारों ने अपनी सीमाओं को बंद करने का फैसला किया है. वहीं क्वींसलैंड ने एडिलेड से आने वाले लोगों के लिए दो सप्ताह का क्वारंटीन का नियम बनाया है.

इन सरकारों के फैसले के बाद सीए और बीबीएल क्लब को अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें चार्टर विमान से उस जगह उन्हें पहुंचाने का फैसला किया गया, जहां उन्हें मैच खेलना है. भारत के साथ होने वाली अहम सीरीज को लेकर सीए पूरा एहतियात बरत रहा है. एडिलेड में कोरोना के ताजे मामले सामने आए हैं और इसके बावजूद सीए को यकीन है कि दोनों टीमों के बीच एडिलेड ओवल में होने वाले अब तक के पहले दिन-रात के टेस्ट मैच को स्थानांतरित करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

सीए ने सोमवार को कहा था कि वह यह सुनिश्चित करके चल रहा है कि पहला टेस्ट मैच एडिलेड में ही खेला जाएगा. सीए ने कहा कि वो अभी भी दोनों टीमों के बीच होने वाले ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटा हुआ है और यह सही दिशा में आगे बढ़ रही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!