IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया दोहराएगी इतिहास, ऑस्ट्रेलिया की हार पक्की!
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट (India vs Australia Boxing Day Test) में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को बैकफुट पर कर दिया है. कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने दूसरे दिन नाबाद 104 रनों की पारी खेली, जिसके दम पर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से मैच छीन सकती है. भारत ने इस मैदान पर जिस भी मुकाबले में जीत दर्ज की है, अगर उन आंकड़ों को देखे तो इस मैच में भारतीय टीम की जीत पक्की है.
रहाणे का शतक दिलाएगा जीत
मेलबर्न के मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक 14वां टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें वो महज तीन मैच जीतने में कामयाब रही है. इन सब में एक खास बात है, तीनों जीते हुए टेस्ट मैचों में भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे. 1977 में जब भारत ने मेलबर्न में पहला टेस्ट जीता था, तब कप्तान सुनील गावस्कर ने 118 रन की शतकीय पारी खेली थी.
1980 में दूसरी बार टीम इंडिया ने इस मैदान मुकाबला अपने नाम किया था, उस मैच में गुंडप्पा विश्वनाथ ने 114 रन बनाए थे. इसके अलावा 2018-19 के दौरे पर टीम इंडिया ने मेलबर्न में जो मैच जीता था, उस दौरान चेतेश्वर पुजारा ने 106 रन की शतकीय पारी खेली थी.
इस बार ये कमाल रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कर दिखाया है.
जीत की राह पर टीम इंडिया
भारत ने दूसरे दिन पांच विकेट पर 277 रन बनाकर 82 रन की बढ़त हासिल कर ली है. जिसमें रहाणे 104 और जडेजा 40 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए नाबाद 104 रन की साझेदारी ‘गेम चेंजर’ साबित हो सकती है. महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को भी लगता है कि ये शतक कंगारुओं से मैच छीन सकता है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा ने बहुत महत्वपूर्ण साझेदारी निभा ली है, जो ऑस्ट्रेलिया से मैच छीन सकती है. अजिंक्य रहाणे ने शानदार पारी खेली, जो सिर्फ अपने डिफेंस में ही मजबूत नहीं दिखे बल्कि वह आक्रामक शॉट लगाने का भी प्रयास कर रहे थे. उसने अच्छी लय बनाए रखी’.