IND vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रलिया को दूसरा झटका, David Warner पवेलियन वापस लौटे


नई दिल्ली. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में मेजबान टीम अच्छी स्थिति में है. मार्नस लबुशेन 5 और स्टीव स्मिथ 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 173/2 (29 ओवर)

डेविड वॉर्नर पवेलियन लौटे
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ने डेविड वॉर्नर ने महज 77 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने उन्हें रन आउट किया.

कप्तान फिंच आउट
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान आरोन फिंच ने 69 गेंदों में 60 रन बनाया, इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 1 सिक्स लगाया. मोहम्मद शमी ने उन्हें विराट कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया..

PowerPlay में भारत फिर नाकाम

ये लगातार 5वां मौका है जब टीम इंडिया वनडे मैच में पावरप्ले के दौरान एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाई है. 27 नवंबर को हुए मैच में भी ऐसा ही हुआ था.

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. 27 नवंबर को इसी मैदान पर सीरीज का पहला वनडे मैच खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टीम इंडिया (Team India) को 66 रनों से मात दी थी.

भारत प्लेइंग XI: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवीद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लबुशेन, मोइजेस हेनरिक्स, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा

मैदान: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, न्यू साउथ वेल्स

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!