IND vs AUS: Adelaide Test में Team India की हार के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आईं Virat Kohli की पत्नी Anushka Sharma


नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले टेस्ट में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. तीसरे दिन जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) की गेंदबाजी के आगे भारत ने घुटने टेक दिए. भारत अब सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है.

इस हार को लेकर टीम इंडिया (Team India) फैंस बेहद निराश और गुस्से में हैं, क्योंकि भारत ने टेस्ट क्रिकेट में अपना न्यूनतम स्कोर (36) बनाया. इस हार कोई लेकर ट्विटर पर न सिर्फ कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), बल्कि उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब विराट कोहली (Virat Kohli) या टीम इंडिया (Team India) के खराब प्रदर्शन को लेकर अनुष्का को निशाने पर लिया गया हो. साल 2015 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद भी कुछ ऐसा वाक्या पेश आया था. आइये देखते हैं कि इस बार ट्विटर के जरिए किस तरह से अनुष्का पर हमला बोला है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!