IND vs AUS: Bouncer गेंद को लेकर बढ़ी तकरार, Steve Smith ने Ian Chappell पर कसा तंज


एडिलेड. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने पुछल्ले बल्लेबाजों को शॉर्ट पिच गेंदों से बचाने की वकालत करने के पूर्व कप्तान इयान चैपल (Ian Chappell) के बयान को ‘विचित्र’ करार देते हुए कहा कि शॉर्ट गेंदें खेल का हिस्सा हैं.

क्रिकेट एक्सपर्ट पर तौर पर इयान चैपल (Ian Chappell) ने बाउंसर (Bouncer) पर प्रतिबंध को खारिज किया था लेकिन सिर में चोट और चक्कर आने जैसी स्थिति के बढ़ते मामलों को देखते हुए निचले क्रम के बल्लेबाजों को बचाने के लिए उन्होंने नियमों को कड़ा करने की बात की. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) हालांकि इस सुझाव से सहमत नहीं हैं. स्मिथ ने ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि इस समय इयान चैपल (Ian Chappell) हर मैच के बाद विचित्र बयान दे रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मेरे नजरिये से शॉर्ट गेंद खेल का हिस्सा हैं. हमने कई सालों से देखा है कि काफी अच्छा संघर्ष देखने को मिला है और मुझे नहीं लगता कि इन्हें अवैध घोषित किया जा सकता है.’

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने जोर देते हुए कहा कि उन्हें तेज गेंदबाजों के निचले क्रम के बल्लेबाजों को शॉर्ट गेंदबाजी करने में कोई समस्या नहीं है. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज से पहले सिर में चोट और चक्कर आने जैसी स्थिति के काफी मामले सामने आए जिसके बाद तेज गेंदबाजों के बाउंसर का इस्तेमाल करने को लेकर बहस तेज हो गई.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!