IND vs AUS Boxing Day Test Day 2 LIVE : टी ब्रेक के बाद टीम इंडिया को बढ़त, भारत-202/5 (पहली पारी)


नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) का आज दूसरा दिन है. भारत की तरफ से अजिंक्य रहाणे 61 और रवींद्र जडेजा 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत का स्कोर-202/5 (पहली पारी)

रहाणे की फिफ्टी
टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आज जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया और बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया.

पंत लौटे पवेलियन

ऋषभ पंत अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे, लेकिन मिशेल स्टार्क ने उन्हें टिम पेन के हाथों कैच आउट करा दिया. पंत आज 29 बना सके.

विहारी आउट
हनुमा विहारी पिछले मैच की तरह इस मैच में भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. वो महज 21 रन बनाकर नाथन लॉयन की गेंद का शिकार बने.

पुजारा नाकाम

चेतेश्वर पुजारा से आज बड़ी पारी की उम्मीदें थीं, लेकिन वो महज 17 बनाकर आउट हो गए, पैट कमिंस ने उन्हें अपना शिकार बनाया.

फिफ्टी से चूके गिल
अपना पहला मैच खेल रहे शुभमन गिल ने बेहद समझदारी से बैटिंग की लेकिन वो अर्धशतक बनाने से महज 5 रन से चूक गए. पैट कमिंस ने उन्हें 45 रन के निजी स्कोर पर टिम पेन के हाथों कैच आउट करा दिया.

भारतीय बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी
टीम इंडिया की तरफ से अजिंक्य रहाणे समेत सभी बल्लेबाजों पर टेस्ट मैच के दूसरे दिन बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी है. भारत हर हाल में बड़ी लीड लेने की कोशिश करेगा.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI : टिम पेन (कप्तान), जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस,जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क , नाथन लॉयन

भारत की प्लेइंग XI : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

मैदान : मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, विक्टोरिया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!