IND vs AUS: Brisbane Test के लिए Team India की प्लेइंग XI का ऐलान अब शुक्रवार तक के लिए टला


ब्रिसबेन. भारत (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 15 जनवरी से शुरू हो रहे आखिरी टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI का ऐलान नहीं किया है. भारतीय टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों की चोटों पर नजर रखे हुए है. बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathour) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.

इससे पहले टीम ने मौजूदा सीरीज के तीनों टेस्ट मैचों की शुरुआत से एक दिन पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था, लेकिन इस वक्त भारत चोटों से जूझ रही है इसलिए टीम का ऐलान अब शुक्रवार सुबह को ही होगा. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एबडोमिनल स्ट्रेन से जूझ रहे हैं. उनका चौथे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है. अगर वह नहीं खेलते हैं तो मेहमान टीम शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को मौका दे सकती है.

केएल राहुल (KL Rahul) कलाई की चोट की वजह से घर लौट गए हैं. मयंक अग्रवाल ने नेट्स पर अभ्यास किया. हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को भी तीसरे टेस्ट मैच में चोट लग गई थी, उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है और उनका भी चौथे टेस्ट मैच में खेलना तय नहीं है. टीम को उनका विकल्प भी निकालना होगा.

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की फिटनेस को लेकर भी चिंता है. तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन उनकी पीठ में दर्द था. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी अंगूठे में चोट के कारण चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. उनको रिप्लेस कर पाना बेहद मुश्किल है.

वहीं आस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है. विल पुकोवस्की (Will Pucovski) के स्थान पर मार्कस हैरिस (Marcus Harris) को टीम में शामिल किया गया है. 4 मैचों की सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!