IND vs AUS Brisbane Test Day 2 LIVE : टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी की शुरुआत की, रोहित-गिल क्रीज पर


ब्रिसबेन. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट ब्रिसबेन (Brisbane) के गाबा मैदान में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल जारी है. टीम इंडिया ने अपनी पारी की शुरुआत कर दी है.

पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के 369 रन
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चौथे टेस्ट में अपनी पकड़ बनाई हुई है. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिाया ने 369 रन बना लिए हैं.

पैट कमिंस हुए आउट

शार्दुल ठाकुर दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने टिम पेन के बाद पैट कमिंस को चलता किया है. कमिंस 8 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

टिम पेन लौटे पवेलियन

अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद ही पेन अपना विकेट गंवा बैठे. शार्दुल ठाकुर की गेंद पर टिम पेन आउट हो गए हैं.

टिम पेन ने पूरा किया अर्धशतक

दूसरे दिन के शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत नजर आ रही है. कप्तान टिम पेन क्रीज पर जमे हुए हैं. उन्होंने 102 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.

भारतीय गेंदबाजों को दिखना होगा कमाल

टीम इंडिया के गेंदबाजों को आज जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट गिराने होंगे. अगर मेजबान ज्यादा स्कोर बना ले तो भारत के बल्लेबाजों पर अनचाहा दबाव बढ़ेगा. टी नटराजन, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर से काफी उम्मीदें हैं.

सैनी के खेलना मुश्किल

नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने अपने 8वें ओवर में 5 गेंद डाली जो पारी का 36वां ओवर था. इसके बाद वो दर्द की वजह से पवेलियन लौट गए. इसके साथ ही मैच में आगे उनके खेलने पर सस्पेंस पैदा हो गया है. उन्हें ग्रोइन में दर्द की शिकायत है.

भारत की प्लेइंग XI : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI : टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड.

मैदान : गाबा, ब्रिसबेन

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!