IND vs AUS: Prithvi Shaw ने Haters को दिया करार जवाब, इंस्टाग्राम पर लिखा ये Motivational Message


नई दिल्ली. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे. इसके बाद उनकी काफी आलोचना हो रही हैं. उनकी खराब फॉर्म के चलते सोशल मीडिया पर लोगों ने उनपर काफी सवाल उठाए हैं और दूसरे टेस्ट में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह न दी जाने की बातों ने तूल पकड़ लिया है.

शॉ (Prithvi Shaw) ने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से अपने आलोचकों को संदेश दिया है. शॉ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, ‘कभी-कभी जब लोग आपको कुछ करने के लिए उकसाते हैं तो समझ लीजिए की आप वो कर सकते हैं लेकिन वो लोग नहीं कर सकते’.

21 साल के इस बल्लेबाज की तकनीक, खेल को लेकर स्वभाव और समग्र रवैये से भारतीय क्रिकेट गलियारों में कुछ गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. बल्लेबाजी में उनकी तकनीक में खामियों के साथ उनका क्षेत्ररक्षण भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के स्तर का नहीं है. आईपीएल के समय से ही उनके क्षेत्ररक्षण को लेकर सवाल उठ रहे हैं. आउटफील्ड में धीमे होने के साथ उन्होंने मार्नुस लाबुशेन का आसान कैच भी टपका दिया जिससे टीम के ऊपर 30 रन का अतिरिक्त बोझ पड़ा.

बता दें कि शॉ (Prithvi Shaw) ने गुलाबी गेंद से खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच की पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए. उन्होंने दूसरी पारी में सिर्फ चार रन बनाए. पहली पारी में उन्हें मिशेल स्टार्क ने आउट किया और दूसरी पारी में पैट कमिंस ने. दोनों पारियों में समान बात यह रही थी कि शॉ एक ही तरह से आउट हुए थे- इनस्विंगर पर बल्ले और पैड के बीच गैप के रहने से.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!