IND vs AUS : Sydney Test की तैयारी, Team India ने शुरू की प्रैक्टिस


मेलबर्न. बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में जीत के बाद 3 दिनों के आराम और मौज-मस्ती के बाद टीम इंडिया ने सिडनी टेस्ट (Sydney Test) मैच के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है. भारतीय टीम अभी मेलबर्न (Melbourne) में ही है और शनिवार तथा रविवार को यहीं अभ्यास करने के बाद यह सिडनी रवाना होगी.

सिडनी (Sydney) शहर में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से हालात फिर से खराब होते दिख रहे हैं. ऐसी आशंका है कि तीसरा टेस्ट दर्शकों के बगैर ही खेला जा सकता है. इस हालात को देखते हुए दोनों टीमों अभी मेलबर्न में हैं, जहां हालात सामान्य हैं. सिडनी में दूसरी तरफ, कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन हो रहा है और अब तो मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है.

ऐसे में भारतीय टीम खुले में कुछ समय बिताना चाहती है और खिलाड़ी आउटिंग के लिए मेलबर्न (Melbourne) शहर में जा सकते हैं. दोनों टीमें 4 जनवरी को सिडनी (Sydney) जाएंगी, जहां दोनों के लिए हालात कठिन होने वाले हैं. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) के आसपास के इलाकों मे अलर्ट है और ऐसे में खिलाड़ियों को सख्त कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ सकता है.

सिडनी में 31 दिसंबर को 10 नए कोविड-19 (COVID-19) मामले सामने आए हैं. इससे 2 सप्ताह में पॉजिटिव मामलों की तादाद 170 हो गई है. जानकारी के मुताबिक, तीसरा टेस्ट एससीजी (MCG) पर बिना दर्शकों के खेले जाने की बात भी की जा रही है. बल्यू माउंटेन, इलावारा कोविड से काफी ज्यादा प्रभावित हैं. एससीजी से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बेराला और स्मिथफील्ड अलर्ट पर हैं.

इन इलाकों में मास्क पहनना अनिवार्य करने की चर्चाएं हैं और 7 तारीख से शुरू हो रहे मैच में दर्शकों को न बुलाने की बात भी की जा रही है. यह होता है कि नहीं यह देखना होगा. हमें दिन में बाद में न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर से पता चलेगा. लेकिन आंकड़े काफी अहम हैं, 2020 के आखिरी दिन में 10 मामले सामने आए हैं.

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने हालांकि इस हफ्ते पुष्टि कर दी थी कि तीसरा टेस्ट सिडनी (Sydney) में ही होगा. उसे हालांकि दर्शकों के आंकड़ों के बारे में अभी तक जानकारी नहीं दी है. सीए ने ब्रॉडकास्टिंग स्टाफ में भी कटौती करने का फैसला किया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!