IND vs AUS Sydney Test : बारिश के बीच Groundsman की फर्राटा रेस, Cricket Australia ने यूं लिए मजे
नई दिल्ली. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND Vs AUS) के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन बारिश (Rain in Sydney) ने बार बार मैच में खलल डाला. मौसम की मिजाज में तब्दीली की वजह से ग्राउंड्समैन (Groundsman) का काम काफी बढ़ गया.
ग्राउंड्समैन हुए ट्रोल
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) की आधिकारिक वेबसाइट के ट्विटर हैंडल ने ग्राउंड्समैन (Groundsman) के मजे लिए हैं जो बारिश आने के बाद पिच की तरफ तेजी से दौड़ लगा रहे हैं. इस ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसका कैप्शन है,’जाओ जवानों जाओ. सिडनी के ये ग्राउंड्समैन इस टेस्ट मैच में अपनी कमाई कर रहे हैं.’
बारिश ने बार-बार दखल
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में बारिश (Rain) की वजह से दूसरे दिन का खेल कई बार रुका, लेकिन थोड़ी देर बार मैच फिर शुरू किया गया. पहले दिन भी 8वें ओवर के दौरान मौसम में बदलाव की वजह से इस मैच को काफी देर तक रोकना पड़ा था.