IND vs AUS Sydney Test : Cheteshwar Pujara के टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सिडनी टेस्ट (Sydney Test) के 5वें दिन चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का कमाल देखने को मिला. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में नई उपलब्धि हासिल कर ली है.
6000 के क्लब में पुजारा
टीम इंडिया के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 6000 रन पूरे कर लिए. जब वो 47 रन के स्कोर पर पहुंचे तो उन्होंने ये मुकाम हासिल कर लिया. इस आंकड़े को छूने वाले वो टीम इंडिया (Team India) के 11वें खिलाड़ी बन गए हैं.
सचिन सबसे आगे
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले क्रिकेटर्स में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) सबसे आगे हैं. उन्होंने 200 मैचों की 329 पारियों में कुल 15,921 रन बनाए हैं. मौजूदा इंडियन प्लेयर्स में पुजारा से आगे सिर्फ विराट कोहली (Virat Kohli) ही हैं जिन्होंने 87 टेस्ट मैचों में 7,318 रन बनाए हैं.
पुजारा की फिफ्टी
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने बेहद जिम्मदारी से खेलते हुए 205 गेंदों में 77 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 12 चौके भी लगाए. वो अपने 19वें टेस्ट शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने उन्हें बोल्ड कर दिया. ये पुजारा का 26वां अर्धशतक लगाया.