IND vs AUS Sydney Test Day 1 LIVE : बारिश की वजह से खेल रुका
सिडनी. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जा रहा है. लेकिन बारिश की वजह से खेल रुक गया है. अभी तक महज 7.1 ओवर ही फेंके जा सके हैं. मेजबान टीम की तरफ से विल पुकोवस्की 14 और मार्नस लाबुशेन 2 रन बनाकर नॉट आउट हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21/1 (पहली पारी)
वॉर्नर आउट
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर की वापसी पर टीम में मजबूती की उम्मीद थी, लेकिन वो पहली पारी में महज 5 रन ही बना सके. मोहम्मद सिराज ने इस बल्लेबाज को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट करा दिया.
टॉस के बॉस
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इससे पहले दोनों मैचों में टॉस जीतने वाली टीम ने बल्लेबाजी ही चुनी है.
सैनी का डेब्यू
नवदीप सैनी ने इस मैच के जरिए अपना टेस्ट डेब्यू किया. मैच से पहले जसप्रीत बुमराह ने उन्हें 299 नंबर का टेस्ट कैप थमाया और कहा,’आप इसके हकदार हैं.’
पुकोवस्की को मिला टेस्ट कैप
ऑस्ट्रेलिया की तरफ आज विल पुकोवस्की ने डेब्यू किया उन्हें सहायक कोच एंड्रयू मैक्डॉनल्ड ने बैगी ग्रीन कैप थमाया. वो बतौर ओपनर कंगारु टीम में शामिल किए गए है. विल ऑस्ट्रेलिया के 490वें टेस्ट खिलाड़ी हैं. कैप को पाकर वो बेहद खुश नजर आए.
भारत की प्लेइंग XI : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI : डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड, विल पुकोवस्की, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), नाथन लॉयन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड,
मैदान : सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, न्यू साउथ वेल्स