IND vs AUS Sydney Test: Steve Smith ने David Boon को पछाड़ा, सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले 9वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के लिए बेहद खास रहा. उन्होंने न सिर्फ फॉर्म में वापसी की, बल्कि रिकॉर्ड भी बना डाला.
डेविड बून को पीछे छोड़ा
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) अब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले 9वें खिलाड़ी हैं, इस तरह उन्होंने मशहूर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड बून (David Boon) का रिकॉर्ड तोड़ा. अब 76 टेस्ट मैचों में स्मिथ के नाम 62.07 की औसत से 7,449 रन हो गए हैं.
पोटिंग सबसे आगे
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के नाम है. उन्होंने 168 टेस्ट मैचों में 51.5 की औसत से 13,368 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर एलन बॉर्डर (Allan Border) हैं जिन्होंने 156 टेस्ट मैचों में 11,174 रन अपने नाम किए हैं.
स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) मौजूदा टेस्ट सीरीज की पहली 4 पारियों में नाकाम रहे थे, लेकिन सिडनी टेस्ट (Sydney Test) में उन्होंने शानदार 131 और 81 रन बनाए. इस तरह उन्होंने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया.