IND vs AUS : Team India की जीत पर आया Michael Vaughan का ट्वीट, नाराज फैंस ने किया ट्रोल
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) समेत पूरी भारतीय टीम की तारीफ हो रही हैं.
वॉन ने किया नेगेटिव ट्वीट
इन सब के बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने मेलबर्न (Melbourne) की पिच को टीम इंडिया (Team India) के लिए मददगार बताया है. उनके इस बयान को लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस काफी खफा हैं. लोगों ने वॉन को ट्विटर पर जमकर लताड़ा है, ट्विटर यूजर्स अपने-अपने अंदाज में उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
वॉन का पूरा बयान
माइकल वॉन ने ट्विटर पर लिखा, ‘अगर ऑस्ट्रेलिया ऐसी ही पिच एशेज के लिए देगा, जो उसने भारतीय टीम को दी है तो इससे इंग्लैंड को काफी फायदा होगा और उनके पास अच्छा मौका होगा. अगर तीसरा टेस्ट सिडनी की जगह मेलबर्न में हुआ तो भारत के पास जीत का अच्छा चांस होगा, लेकिन अभी भी मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम वापसी करेगी और 3-1 से सीरीज जीतेगी.’
ट्विटर पर हो गए ट्रोल
माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की 0-4 से हार की भविष्यवाणी की थी, जो गलत साबित हुई. ये पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर अकसर भारतीय टीम को लेकर तल्ख बयान देते हैं. यही वजह है कि वो हमेशा भारतीय क्रिकेट फैंस के निशाने पर होते हैं. आइए देखते हैं कि इस बार उन्हें किस अंदाज में ट्रोल किया गया है.