IND VS ENG: भारतीय गेंदबाजों ने लगा दी NO BALL की झड़ी, तोड़ा 10 साल पुराना ये ‘अनचाहा’ रिकॉर्ड


चेन्नई. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ जारी पहले टेस्ट मैच की इंग्लैंड की पहली पारी में दूसरे दिन तक 19 नो बॉल डाले, जोकि भारतीय टीम (Team India) के गेंदबाजों के 10 साल बाद सर्वाधिक नो बॉल हैं.

टीम इंडिया का ‘अनचाहा’ रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम के गेंदबाजों द्वारा डाला गया यह दूसरा सर्वाधिक नो बॉल है. भारतीय गेंदबाजों ने इससे पहले 2010 में कोलंबो में तीसरे टेस्ट के दौरान श्रीलंका की पहली पारी में 16 नो बॉल फेंके थे. हालांकि भारत ने उस मैच को जीता था.

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक नो बॉल डालने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजों के नाम है, जिन्होंने 2014 में चटगांव में दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की पारी के दौरान सर्वाधिक 21 गेंद नो बॉल डाले थे.

भारतीय गेंदबाजों ने फेंकी सर्वाधिक ‘नो बॉल’
भारत को इंग्लैंड के साथ जारी पहले टेस्ट में दूसरे दिन तक अब तक छह गेंदबाजों को गेंदबाजी मोर्चे पर लगाना पड़ा है और उन्होंने 180 ओवर की गेंदबाजी की है.

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और लेफट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम ने छह-छह, ईशांत शर्मा ने पांच और अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दो गेंद नो बॉल फेंके हैं.

ईशांत के कोच ने किया बचाव
ईशांत (Ishant Sharma) 2010 में भी कोलंबो में उस टेस्ट टीम का हिस्सा थे, जिसके गेंदबाजों ने 16 नो बॉल फेंके थे और ईशांत ने उस समय भी दोनों पारियों में चार-चार नो बॉल फेंके थे.

ईशांत (Ishant Sharma) के बचपन के कोच श्रवण कुमार ने कोविड-19 महामारी के कारण अभ्यास की कमी होने की इसका इशारा किया. ईशांत साइड स्ट्रेन से उबरने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे हैं. चोट के कारण वह आस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए थे.

श्रवण ने आईएएनएस से कहा, ‘कोविड-19 लॉकडाउन के कारण वह लंबे समय से अभ्यास से दूर रहे हैं. इसके अलावा, उनके पास मैच अभ्यास का अभाव था. आम तौर पर तेज गेंदबाज नो बॉल फेंकते हैं, जब उन्हें विकेट नहीं मिलते हैं और निराशा में भी वे ऐसा करते हैं. कई बार कप्तान तेज गेंदबाजों पर विकेट हासिल करने के लिए दबाव भी डालते हैं और यही कारण है कि नो बॉल गेंदबाजी करते हैं’.

नदीन ने बताई वजह
भारतीय स्पिनर नदीम ने अपने पदार्पण टेस्ट में छह नो बॉल फेंकने की वजह तकनीकी कारण बताया. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं थोड़ी देर से जंप कर रहा हूं. मुझे क्रीज से पहले अच्छी तरह से कूदना चाहिए लेकिन मुझे लगता है कि मैं थोड़ा देर से कूद रहा हूं. इसीलिए यह समस्या था. शुक्रवार को यह अधिक था,आज यह थोड़ा कम था. मैं नेट्स में उस पर काम करने की योजना बना रहा हूं’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!