IND vs ENG 4th Test : Ahmedabad की Pitch को लेकर Joe Root बोले, ‘ये बिलकुल पिछले मैच जैसी लग रही है’


अहमदाबाद. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने कहा है कि भारत के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट के लिए पिच तीसरे टेस्ट मैच की पिच के जैसी दिख रही है जिसमें उनकी टीम को 2 दिन के अंदर करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

हालांकि जो रूट (Joe Root) ने इसके साथ ये भी कहा कि उनकी टीम ने पिछले मैचों से सबक सीख लिया है और वो 4 फरवरी से शुरू होने वाली चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार हैं. तीसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया था.

भारत को जून में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में जगह बनाने के लिए इस मैच को जीतने या ड्रॉ कराने की जरूरत है जबकि इंग्लैंड के लिए जीत थोड़ा खोया आत्मविश्वास हासिल करने में मदद करेगी. रूट से जब पिच के बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह (पिच) बिलकुल उसी पिच की तरह दिख रही है. मुझे लगता है कि सबसे अहम चीज यही है कि हम पिछले 2 टेस्ट मैचों से सबक सीखें और सुनिश्चित करें कि हम इसके लिए तैयार हैं.’

उन्होंने यहां चौथे टेस्ट की पूर्व संध्या पर वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘यह अहम है कि अगर हम पहली पारी में उसी स्थिति में पहुंच जाएं तो हम सचमुच इसका फायदा उठाएं. और फिर स्कोरबोर्ड पर रन बनाकर मैच में शुरू में दबदबा बनाएं’

रूट ने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाज साझेदारियां बनाना चाहेंगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि बतौर बल्लेबाज, अगर आप रन नहीं बनाते हो तो आपको हमेशा खुद को देखना होगा, आपको कोशिश करनी होगी और सुधार करने के तरीके ढूंढने होंगे और हमने निश्चित रूप से ऐसा किया है.’

उन्होंने कहा, ‘अगर इस बार भी पिच वैसी ही होती है तो हम बड़ी साझेदारियां बनाने के तरीके ढूंढेंगे और कुछ अच्छा स्कोर बनाएंगें.’ रूट ने कहा कि टीम ने अभी प्लेइंग XI नहीं चुनी है लेकिन साफ किया कि ऑफ स्पिनर डोमिनिक बेस निश्चित रूप से चुने जाएगे

उन्होंने कहा, ‘अभी हम एक दिन और देखेंगे कि यह विकेट आखिरकार कैसा दिखता है और टॉस पर ही टीम बताएंगे. वो (डॉम बेस) निश्चित रूप से चुने जाएंगे. वह अच्छी ट्रेनिंग कर रहे हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि अगर उसे खेलने का मौका मिलता है तो वह पिच से फायदा उठाने की कोशिश के लिये बेताब होंगे, अगर यह पिच पिछले 2 मैचों की तरह ही होती हैं.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!