November 23, 2024

Ind vs Eng: ODI सीरीज से पहले England को बड़ा झटका, Team India के खिलाफ नहीं खेल पाएगा ये घातक गेंदबाज


अहमदाबाद. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने खुलासा किया कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की कोहनी की चोट बिगड़ती जा रही है और वह भारत के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज और उसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर हो सकते हैं. इस 25 वर्षीय के खिलाड़ी की दाहिनी कोहनी में पहले से ही दर्द था जो अब बढ़ गया है.

आर्चर की चोट पर बड़ा अपडेट

इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) इसको लेकर सुनिश्चित नहीं है कि जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) 23 मार्च से पुणे में होने वाली वनडे सीरीज में भाग ले पाएंगे या नहीं. इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने शनिवार को पांचवें और अंतिम टी-20 इंटरनेशनल मैच के बाद कहा, ‘अभी आर्चर का वनडे में खेलना पक्का नहीं है. हमें उनकी स्थिति का आकलन करने के लिए कल तक इंतजार करना होगा. उनकी चोट लगातार बिगड़ती जा रही है और उसका उपचार करना जरूरी है.’

IPL में खेलना भी संदिग्ध

आईपीएल नौ अप्रैल से शुरू होगा और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले इस तेज गेंदबाज का टी-20 टूर्नामेंट के शुरू में खेलना संदिग्ध है. मोर्गन ने कहा, ‘अमूमन तेज गेंदबाजों को चोट लगती रहती है, निश्चित तौर पर जोफ्रा की स्थिति अच्छी नहीं है और इसलिए मैं कह रहा हूं कि उसे निगरानी की जरूरत है.’ जोफ्रा आर्चर कोहनी के दर्द के कारण ही चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. इसके बाद उन्होंने टी20 सीरीज में वापसी की और चौथे मैच में 33 रन देकर चार विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दुबले-पतले लोग डाइट में शामिल करें ये 6 ड्राई फ्रूट्स, आराम से होगा Weight Gain
Next post Ind vs Eng : Michael Vaughan को पसंद आई Rohit-Kohli की ओपनिंग जोड़ी, इन दो दिग्गजों से कर दी तुलना
error: Content is protected !!