Ind vs Eng : जीते हुए मैच को हार गई इंग्लैंड की टीम, Virender Sehwag ने ये फनी मीम शेयर कर उड़ाया मजाक


पुणे. टीम इंडिया ने इंग्लैंड (England) को पुणे में खेले गए पहले वनडे मैच में 66 रनों से धूल चटाकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 317 रनों का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड (England) की टीम 42.5 ओवरों में 251 रनों पर ऑलआउट हो गई. एक वक्त इंग्लैंड का स्कोर इस मैच में 14.1 ओवर में 135 रन पर 0 विकेट था, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने अगले 116 रनों में अपने सभी 10 विकेट गंवा दिए.

सहवाग ने शेयर किया ये मजेदार मीम

इस तरह इंग्लैंड ने जीत के मुंह से हार को छीन लिया. टीम इंडिया के हाथों इंग्लैंड की करारी हार के बाद पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर एक फनी मीम शेयर करते हुए अंग्रेजों का मजाक उड़ाया है. 2019 वर्ल्ड कप के एक मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था, जिसके बाद एक पाकिस्तानी फैन का वीडियो वायरल हुआ था.

भारत सीरीज में 1-0 से आगे

सहवाग ने उस पाकिस्तानी फैन का मीम शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इंग्लैंड मजबूत स्थिति में था और उसने 14.1 ओवर में बिना विकेट गंवाए 135 रन बना लिए थे, तभी लॉर्ड शार्दुल, प्रसिद्ध कृष्णा और भुवी आए और पूरा मैच पलट दिया.’ इस तरह सहवाग ने टीम इंडिया के हाथों इंग्लैंड की हार के बाद अंग्रेज खिलाड़ियों के जमकर मजे लिए. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 24 मार्च को पुणे में ही खेला जाएगा. भारत सीरीज में 1-0 से आगे है.

 

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!