IND VS ENG : मोटेरा के मैदान पर Shirtless हुए Hardik Pandya और Umesh Yadav, Photo Viral
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने इस टेस्ट के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है और खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे है. इसी बीच हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की एक फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
शर्टलेस हुए हार्दिक-उमेश
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी स्टाइल को लेकर अकसर सुर्खियों में रहते हैं. उनके शानदार फिजिक की चर्चा भी कम नहीं होती. हाल ही में हार्दिक ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में हार्दिक अपने सिक्स पैक्स एब्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन इस फोटो में खास ये है कि इस बार उनके साथ साथ उमेश यादव (Umesh Yadav) भी अपनी फिटनेस को दिखा रहे हैं.
दोनों खिलाड़ियों ने तस्वीर में अपनी शर्ट उतरी हुई है और सिक्स पैक्स एब्स को फ्लॉन्ट कर रहे हैं. दोनों की फिटनेस देख फैंस उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं और यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि उमेश यादव (Umesh Yadav) ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर चोटिल हुए थे जिसके चलते वो दौरे के बीच में भी भारत वापस लौट गए थे. अब इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में वो वापसी कर रहे हैं.
भारत-इंग्लैंड के बीच पहली बार होगा पिंक बॉल टेस्ट
अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) में खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाएगा. ये पहला मौका है जब भारत और इंग्लैंड (IND VS ENG) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेंगी. भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डे-नाइट टेस्ट में कंगारू टीम के हाथों एडिलेड में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. वहीं भारत और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है. ऐसे में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में होना वाला यह मैच दोनों टीमें के लिए बेहद अहम होगा.