IND vs ENG : 400 विकेट लेने वाले Ravichandran Ashwin को Virat Kohli बताया Legend
अहमदाबाद. टीम इंडिया (Team India) के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) 400 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज और ऐसा सबसे तेजी से करने करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए. वहीं अक्षर पटेल अपने ही दूसरे टेस्ट में सुर्खियों में रहे और उन्होंने 70 रन देकर 11 विकेट चटकाए जिससे उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
कोहली ने इन दोनों स्पिनर्स की तारीफ करते हुए कहा, ‘एक अजीब मैच जो दो दिन में खत्म हो गया. जब जड्डू (रविंद्र जडेजा) चोटिल हो गए थे तो काफी लोग चिंतित हो गये थे. लेकिन तभी यह खिलाड़ी (अक्षर) आता है, वह थोड़ी तेजी से गेंदबाजी करता है और ऊंचाई से भी. अगर विकेट में कुछ होता तो वह काफी खतरनाक हो सकता है. ’
कोहली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें देखना होगा कि अश्विन ने क्या किया. टेस्ट में वो मौजूदा युग का लीजेंड है. बतौर कप्तान मैं बहुत खुश हूं कि वो मेरी टीम में है.’ जो रूट ने इशांत शर्मा को 100 टेस्ट मैच की और अश्विन को 400 टेस्ट विकेट की उपलब्धि हासिल करने भी बधाई दी.
‘मैन ऑफ द मैच’ अक्षर पटेल ने कहा कि उनका ध्यान हमेशा विकेट-टू-विकेट गेंदबाजी पर रहेगा क्योंकि उनके छोटे से टेस्ट करियर में उन्हें इससे काफी फायदा मिला है. उन्होंने मजाक करते हुए कहा, ‘जब यह होता है तो यह बहुत आसान लगता है. और तब ऐसा नहीं हो पाता तो मुश्किल लगता है.’
पटेल ने कहा, ‘मैं ज्यादा नहीं सोच रहा हूं. मैं इसी फार्म को जारी रखना चाहता हूं. मैं खुश हूं कि अगर मैं बल्ले से योगदान नहीं कर पाऊं तो मैं गेंद से ऐसा करूं. मेरी मजबूती विकेट-टू-विकेट गेंदबाजी करना है. मैं जितनी ज्यादा हो सके, डॉट गेंद डालना चाहता हूं ताकि बल्लेबाजों को मुश्किल हो.’