Ind vs Eng: Rishabh Pant ने दिखाई बिजली सी फुर्ती, England के बल्लेबाज का ऐसे किया शिकार
चेन्नई. इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अंग्रेज बल्लेबाज डेनियल लॉरेंस (Dan Lawrence) को बिजली सी तेज फुर्ती दिखाते हुए बेहतरीन तरीके से स्टंप (Stumping) आउट कर दिया. ऋषभ पंत की स्टंपिंग का डेनियल लॉरेंस के पास कोई जवाब नहीं था.
इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने 26वें ओवर में की पहली ही गेंद पर इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेनियल लॉरेंस की 26 रनों की पारी का अंत कर भारत को चौथी सफलता दिलाई. अश्विन की गेंद पर ऋषभ पंत की चीते सी तेज स्टंपिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ऋषभ पंत की स्टंपिंग देख कर हर कोई उनका मुरीद हो गया.
इससे पहले ऋषभ पंत ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान मोहम्मद सिराज की गेंद पर ओली पोप का जबरदस्त कैच लपका था. इसके बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ईशांत शर्मा की गेंद पर हवा में उड़कर जैक लीच (Jack Leach) को चलता किया. उनके कैच को देखकर गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) हैरान रह गए.
सोशल मीडिया (Social Media) पर पंत का ये वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हुआ था. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अकसर खराब विकेटकीपिंग के लिए ट्रोल किया जाता और एमएस धोनी (MS Dhoni) के मुकाबले उन्हें काफी कमतर आंका जाता रहा है, लेकिन अब पंत के इस हैरतअंगेज स्टंप्स ने माही की यादें ताजा कर दीं.
इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 77 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए थे और पहली पारी में टीम इंडिया (Team India) के स्कोर को 329 रन पर पहुंचा दिया. पंत ने अपने इस अर्धशतक के दौरान 7 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े. गौरतलब है कि इस युवा बल्लेबाज ने पहले टेस्ट मैच में भी 91 रन की शानदार पारी खेली थी.