IND vs ENG : Sourav Ganguly ने बांधे Rishabh Pant की तारीफों के पुल, कहा-‘दबाव में खेली गई शानदार पारी’


नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपना जलवा दिखाया और टीम इंडिया को अंग्रेजों के खिलाफ बढ़त दिलाने में अहम रोल अदा किया. अपनी इस पारी की बदौलत विकेटकीपर-बल्लेबाज ने सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को भी अपना मुरीद बना लिया.

पंत की सेंचुरी
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारत के लिए संकटमोचक बनकर उभरे. उन्होंने अहमदाबाद में अंग्रेज गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक (Century) लगाया. पंत ने 118 गेंद में 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए. पंत जब बैटिंग के लिए आए तो उस वक्त भारत का स्कोर 80 रन पर 4 विकेट था.

पंत के मुरीद हुए गांगुली
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने ट्विटर पर लिखा, ‘वो कितने शानदार हैं? यकीन नहीं होता, दबाव में खेली गई शानदार पारी. ऐसा न तो पहली बार हुआ है और न ही आखिरी बार होगा. आने वाले सालो में वो सभी फॉर्मेट्स के महान बल्लेबाज बनेगें. इसी तरह से आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखें. वो मैच विनर और खास खिलाड़ी बनें रहेंगे.’

AUS में दिखा पंत का दम
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कुछ वक्त पहले तक टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) में टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. वो इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए चुनी भारतीय टीम का हिस्सा हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!