IND vs ENG : Day-Night Test से पहले Virat Kohli ने जमकर बहाया पसीना, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटोज


नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 24 फरवरी से 4 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. जिसको लेकर टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. वो इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते.

वर्कआउट की फोटो वायरल
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने वर्कआउट की फोटो खुद के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है जिसमें वो कई तरह की एक्सरसाइज (Exercise) करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, ‘Consistency is the Key’ यानी ‘लगातार कोशिश ही कामयाबी चाबी है.’ कोहली अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं. उनके इस डेडिकेशन को फैंस काफी पसंद करते हैं.

दूसरे टेस्ट में मिली जीत
चेन्नई (Chennai) में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 317 की करारी शिकस्त दी और सीरीज में 1-1 से बरबारी कर ली. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच की दूसरी पारी में 149 गेंदों में 62 रन बनाए थे और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के साथ मिलकर 96 रन की अहम पार्टनरशिप की थी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!