IND vs ENG : निर्णायक मुकाबले में कौन लेगा Kuldeep Yadav की जगह? ये दो खिलाड़ी हैं दावेदार
नई दिल्ली. इंग्लैंड ने भारत को तीन मैच की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से मात दी. इसी के साथ इंग्लैंड ने अब इस सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. इस मैच में भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने जमकर रन लुटाए. इसी के साथ सीरीज के निर्णायक मुकाबले में अब उनका खेलना मुश्किल लग रहा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कुलदीप की जगह टीम में किसको जगह मिलेगी.
कुलदीप रहे फ्लॉप
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) इस सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे. सीरीज के पहले मुकाबले में कुलदीप ने 9 ओवर में 68 रन दिए थे. जबकि दूसरे मैच में कुलदीप ने 10 ओवर में 84 रन लुटा दिए. इन दोनों ही मैचों में कुलदीप को एक भी विकेट नहीं मिला. ऐसे में तीसरे मैच में उन्हें जगह मिल पाना मुश्किल है.
चहल को मिल सकता मौका
कुलदीप की जगह आज के मैच में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को मौका दिया जा सकता है. चहल को टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन अब आखिरी मुकाबले में उन्हें एक बार मौका दिया जा सकता है. चहल ने भारत के लिए अब तक 54 वनडे मुकाबलों में 5.2 की इकोनॉमी से 92 विकेट लिए हैं. ऐसे में कुलदीप की जगह उन्हें अगले मैच में मौका दिया जा सकता है.
सुंदर भी हैं एक ऑप्शन
आज के मैच में कुलदीप की जगह वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को भी मैदान पर उतारा जा सकता है. टी 20 फॉर्मेट में सुंदर का प्रदर्शन अच्छा रहा है. ऐसे में कप्तान कोहली उन्हें वनडे सीरीज में भी चांस दे सकते हैं. सुंदर ने आज तक भारत के लिए एक ही मैच खेला है. टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल.