August 18, 2022
योग फिटनेस एसोसिएशन द्वारा कंपनी गार्डन में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
बिलासपुर. योग फिटनेस एसोसिएशन कंपनी गार्डन ग्रुप बिलासपुर के सदस्यों ने कंपनी गार्डन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण सादिक सिद्दीकी एवं अनिता कबिराज ने किया । नारा लगाते हुए गार्डन में रैली निकाला गया । आशिमा डेनियल द्वारा नारा के साथ उद्बोधन भाषण दिया गया । इस कार्यक्रम में नरेश गेहानी एवं आभा सक्सेना राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया । इस कार्यक्रम के अवसर पर कंपनी गार्डन में योग एवं फिटनेश का चार वर्षो से निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षक फहीम मंसूरी को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । सुश्री आशिमा डेनियल एवं किरन बघेल स्टाफ नर्स जिला चिकित्सालय बिलासपुर को अच्छा कार्य करने एवं समाज सेवा करने पर मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । प्रीति बाला को योग एवं समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिये सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम के अवसर पर पुष्पा प्रजापति ( उपाध्यक्ष ) ,शिवानी पाण्डेय ( सह सचिव ), संरक्षकगण- शंकर परिहार ,हरगोविंद अग्रवाल , साहिल मलिक , उमेश वैष्णव , सदस्यगण लक्ष्मीनारायण थवाईत , अमित अग्रवाल,वैभव पाण्डेय , कविता कौशिक , अभिषेक , मिथाली ध्रुव , साक्षी , दिनेश, कृष्णा शर्मा , गणेश डोगरे आदि उपस्थित थे । प्रकाश मनहर द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र ” जन विकास परिषद ” द्वारा उपलब्ध कराया गया.