April 28, 2025
भारत ने 15 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को किया ब्लॉक
चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने देश की सुरक्षा और अखंडता के मद्देनज़र बड़ा कदम उठाते हुए 15 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को भारत में ब्लॉक कर दिया है। गृह मंत्रालय की सिफारिश पर यह कार्रवाई की गई है। ये चैनल भारत के खिलाफ दुष्प्रचार फैला रहे थे और देश विरोधी कंटेंट प्रसारित कर रहे थे।
सूत्रों के अनुसार, बैन किए गए यूट्यूब चैनलों में पाकिस्तान के प्रमुख समाचार नेटवर्क जैसे डॉन न्यूज, जिओ न्यूज, ARY न्यूज और समा न्यूज जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। इन चैनलों पर भारत के खिलाफ भ्रामक सूचनाएं और विद्वेष फैलाने का आरोप है।