जावेद मेमन के नेतृत्व में निकली भारत जोड़ो पदयात्रा
बिलासपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के सभी ब्लॉकों में भारत जोड़े यात्रा निकाली जा रही है जिसके अंतर्गत ब्लॉक 1 मे ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन के नेतृत्व में वार्ड नंबर 19 बूथ नंबर 68 एवं 69 में मेयर इन काउंसिल के सदस्य पार्षद भरत कश्यप के कार्यालय से यह पदयात्रा निकाली गई। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी के भारत जोड़ो पदयात्रा के तहत शहर मे बूथ स्तरीय पदयात्रा निकाल रहे हैं। कांग्रेस की पदयात्रा के दौरान कांग्रेस जन रैली निकाल कर लोगों के घरों तक पहुंच रहे हैं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मकान की दिशा निर्देश पर आज विधायक शैलेश पांडे तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जावेद मेमन तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता कई घरों में दस्तक दी । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर तथा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडे के मार्गदर्शन में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 01 ने कांग्रेस कमेटी की पदयात्रा नेहरू नगर में निकाली गई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की पदयात्रा में विधायक शैलेंश पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन एवं जोन अध्यक्ष काशी रात्रे पार्षद भरत कश्यप समेत काफी संख्या में कांग्रेसजन पद यात्रा में शामिल हुए । आज 68 एवं 69 के दोनों बूथ में कांग्रेस के पदाधिकारी तथा विधायक आम जनों के घर में भी पहुंचे तथा प्रदेश सरकार की एवं शहर विकास को लेकर भी चर्चा की है । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी01के आयोजित पदयात्रा में विधायक शैलेश पांडे ने कहां है कि कांग्रेस के सर्वाेच्च नेता राहुल गांधी पूरे देश में पदयात्रा करते हुए नफरत छोड़ो तथा भारत जोड़ो का संदेश दे रहे हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी भी राहुल गांधी के पद यात्रा में शामिल हुई।
पूरे देश में कांग्रेस अपनी विचारधारा तथा केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति को लेकर हमारे कांग्रेस साथी पदयात्रा कर रहे हैं । इसके पहले भी शहर एवं जिले में कांग्रेस ने पदयात्रा निकाली है । केंद्र कि सरकार पूरे देश में नफरत का बीज फैला रही है। नोटबंदी के बाद पूरे देश में त्राहि-त्राहि मची हुई है। बेरोजगार युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं लेकिन केंद्र की सरकार ने युवाओं के हित में आज तक रोजगार देने कोई निर्णय नहीं लिए। नोटबंदी के बाद पूरे देश में आर्थिक तंगी से जनता जूझ रही है ।लोगों को एक सूत्र में जुड़ने के लिए हमारे नेता राहुल गांधी पदयात्रा कर रहे हैं और शहर में भी विजय पांडे के निर्देश पर हमारे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी वार्ड की गलियों में भी पद यात्रा निकाल रहे हैं। जावेद मेमन ने कहा कि पदयात्रा के दौरान राज्य सरकार की उपलब्धियों केंद्र सरकार की नाकामी को जनता तक पहुंचा रहे हैं ।
जावेद मेमन की अगुवाई में आज पार्षद भरत कश्यप के निवास के सामने से पदयात्रा शुरू हुई आज की पदयात्रा में प्रमुख रूप से महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सीमा घृतेश वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश शर्मा समीर अहमद पार्षद भरत कश्यप, काशी रात्रे , चंद्र प्रदीप बाजपेई. एल्डरमैन श्याम लाल चंदानी .सुभाष ठाकुर अल्पसंख्यक कांग्रेस के रमजान गोरी. रिजवान खान.आदर्श पवार पप्पू यादव ,भरत निर्मलकर, राजीव रतन सिंह, आशीष पाल ,अविनाश जाटव,र महेंद्र लहरें सुनील चंद्रा, तोलाराम रेलवानी भगवान राम , कप्तान खान, अनिल शुक्ला आसिफ खान समेत काफी संख्या में कांग्रेसजन एवं वार्ड के नागरिक पद यात्रा में शामिल हुए। ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन ने बताया कि आज की पदयात्रा बूथ नंबर 68. 69 के प्रत्येक गली में गांधीनगर अर्चना बिहार नेहरू नगर पहुंची विधायक शैलेश पांडे ने यहां के नागरिकों से भी मुलाकात और राज्य सरकार की उपलब्धि बताते हुए शहर विकास में उनके द्वारा किए जा रहे योगदान की भी जानकारी दी ।