भारतीय सेना ने आतंकवादी ताकतों को पनपने का कोई मौक़ा नहीं दिया.. अमर
बिलासपुर. ऑपरेशन सिंदूर के सफलता के उपरांत भारतीय सेना के सम्मान में पूरे देश में चल रहे भारत शौर्य तिरंगा यात्रा के क्रम में आज बिलासपुर में भी गांधी चौक से लेकर लखीराम सभागार तक भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम नगरवासियों ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान भारत माता के खूब जयकारे लगाए गए। श्री अमर अग्रवाल ने सारे नगर वासियों को संबोधित करते हुए कहा, “यह यात्रा भारतीय सेना के अदम्य साहस,शौर्य और पराक्रम के प्रति हमारे कृतज्ञता के भावना का प्रतीक है । सेना की इच्छाशक्ति और देश के प्रति मर मिटने के जज्बे को सम्मान देने का एक छोटा सा प्रयास है। श्री अग्रवाल ने बताया कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना ने जबरदस्त सफलता प्राप्त की है । पाकिस्तान के नापाक इरादों को ध्वस्त करके देश ने दिखा दिया है की इस नए भारत में आतंकवादी ताकतों को पनपने का कोई मौक़ा नहीं दिया जाएगा।
शहर में निकले भारत शौर्य तिरंगा यात्रा में भाजपा के कई बड़े दिग्गज नेताओं के साथ साथ आम लोगों में भी ज़बरदस्त उत्साह देखा गया । बिलासपुर शहर की खूबसूरत विविधता का एक अनूठा नजारा देखने को मिला जब हर वर्ग और समाज के लोगों ने देश के प्रति अपनी आस्था को व्यक्त करते हुए तिरंगे को जमकर लहराया और देशभक्ति के गीत गाये।