December 3, 2024

भारतीय बौध्द महासभा ने मनाया 74 वां गणतंत्र दिवस

रायपुर. 26 जनवरी भारतीय लोकतंत्र के महापर्व 74 वें गणतंत्र दिवस पर संविधान निर्माता डाॅ.बाबासाहेब आम्बेडकर चौक प्रतिमा परिसर में भारतीय बौध्द महासभा रायपुर एवं समता सैनिक दल के संयुक्त आयोजन पर ध्वजारोहण किया गया है। सर्व प्रथम बाबासाहेब आंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सुरेखा स्व. रामकृष्ण जांगड़े जी के द्वारा ध्वोजारहण किया गया इस अवसर पर अनेक वक्ताओने अपने अपने विचार रखे कार्यक्रम का संचालन सशांक धाबरे ने किया आभार व्यक्त जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेके ने किया इस अवसर पर भंते बुध्द घोस, सी.डी.खोब्रागडे, भोजराज गौरखेड़े, एम.एल.मेश्राम, सुनिल गणवीर, दिलीप रागासे, कमलेश रामटेके, बेनीराम गायकवाड़, विजय चौहान, दिलिप टेंभुरने, भावेस परमार, महेश बोरकर, डाँ.प्रज्ञातारा, करूणा वासनिक, वैशाली मेश्राम, माया पाटिल, पुष्पा सतदेवे, प्रतिभा मेश्राम और समाज के सेकड़ो लोग अपस्थित थे, कार्यक्रम की जानकारी महासचिव विजय गजघाटे ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड
Next post राज्यपाल ने किया तखतपुर तहसीलदार का सम्मान
error: Content is protected !!