भारतीय बौध्द महासभा ने मनाया 75 वां स्वतंत्रता दिवस

भारतीय बौध्द महासभा जिला ईकाई ने बाबा साहेब आम्बेडकर प्रतिमा के पास 75 वां स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहन किया गया। इस अवसर पर सभी ने शहीदों को भावभिन्न श्रृध्दाजंलि अर्पित की भारतीय बौध्द महासभा के जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेके ने शहीदों को नमन् करते हुए कहा की बाबा साहेब आम्बेडकर का योगदान न केवल भारतीय संविधान को आकार देने मे रहा बल्की उन्होंने आजाद भारत मे सभी वर्गो की भागीदारी सुनिश्चित करने की वह राह भी प्रशस्त की जिसके दम पर आज देश को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में विश्व मे सम्मान की निगाह से देखा जाता है। इस अवसर पर नन्दा आई गजघाटे की ओर से सेव बुन्दी का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित दिलीप वासनिकर पूर्व आयुक्त, संजय गजघाटे, निलकंठ सिंगाड़े, सी.डी.खोब्रागड़े, जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेके, बेनीराम गायकवाड़, संजय गजभिये, राष्ट्रपाल वान्द्रे, रतन गोंडाने, दिलीप रागासे, सशांक ढाबरे, जी.एस.रैदास, वसन्त निकोसे, प्रमोद घरडे, संजय सुर्यवंशी, अरूण रामटेके, रजनी घरडे, अनिता मेश्राम, दिलीप टेंभूरने एव्ं समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!