भारतीय बौद्ध महासभा ने मनाया डाँ. अम्बेडकर जी का 66 वां महापरिनिर्वाण दिवस

रायपुर. आज भारतीय बौध्द महासभा रायपुर के तत्वाधान मे संविधान निर्माता डाॅ.बाबा साहेब अम्बेडकर जी का 66 वां.परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की सुरूवात बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बुध्द वंदना कर दो मिनिट का मौन धारण कर श्रृदाजंलि दी गई श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि मा,विष्णु बघेल जी, विशेष अतिथि मा,एजाज ढेबर जी महापौर, सुनील सोनी जी सांसद, मा, डाॅ.आर.के.सुखदेवे जी प्रोफेसर एव्ं डायरेक्टर, मा,बिम्बिसार जी एग्जीक्यूटिव इंजिनियर, कार्यक्रम की अध्यक्षता आयु,बी,एस,जागृत जी अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा छत्तीसगढ़ प्रदेश तथा वक्तागण मे मनोज वर्मा जी अधिक्षण यंत्री, ताराचन्द कोशले जी एडवोकेट, सुंदर जोगी जी पार्षद, आकाश शर्मा जी पार्षद, जी.एस.मेश्राम जी, संघसेन दुफारे जी, रजनी ताई घरडे जी, करणा ताई वासनिक जी, सुनील गणवीर जी, रघुनंदन साहू जी इन सभी ने बाबा साहेब जी के जीवनी पर और उनके किए गए कार्य पर अपने अपने विचार रखे, कार्यक्रम में आयु. प्रकाश भालाधरे जी, दिलीप मेश्राम जी एवं एस.एल.चौरे जी के द्वारा श्रृधाजंलि गीत की प्रसुस्ति दी गई कार्यक्रम का मंच संचालन भारतीय बौध्द महासभा के अध्यक्ष प्रकाश रामटेके जी ने किया, आभार व्यक्त सी.डी.खोब्रागड़े जी ने किया इस अवसर पर सेकड़ो की संख्या मे सभी वार्ड से आये हुए बुध्द जीवी समाज के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की जानकारी महासचिव विजय गजघाटे जी द्वारा दी गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!