November 24, 2024

भारतीय बौद्ध महासभा ने स्थापना दिवस पर वितरण किया मठ्ठा

रायपुर. भारतीय बौद्ध महासभा रायपुर ने आज आम्बेडकर चौक मे मनाया स्थापना दिवस सर्व प्रथम सविधान निर्माता बाबा साहेब आम्बेडकर जी के प्रतिमा पर  माल्यार्पण कर बुध्द वंदना करने के पश्चात मठ्ठा का वितरण किया गया है। जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेके  ने बताया की भारतीय बौध्द महासभा की स्थापना 4मई 1956 को डाँ.बाबा साहेब आम्बेडकर जी ने की थी व इसके संस्थापक, अध्यक्ष स्वयं डाँ.बाबा साहेब आम्बेडकर ही थे इस संस्था का मुख्य उध्देश धर्म का प्रचार प्रसार करना हमे गर्व है की हम इस संस्था में कार्य कर रहे है इस अवसर पर प्रदेश महासचिव भोजराज गौरखेड़े संस्कार प्रमुख सी.डी. खोब्रागड़े, जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेके, स़जय गजघाटे,विजय गजघाटे, जी.एस.मेश्राम, बेनीराम गायकवाड़, खुशाल टेभेंकर, दिलीप टेभुरने, मदनलाल मेश्राम,महेश बोरकर, विनोद जाभूलकर, आशु डोंगरे, मनाय गजघाटे, रूपलता कानेकर, करूणा वासनिक, मोतीमाला कोल्हेकर, पुष्पा सतदेवे, जयश्री खोब्रागड़े, नंदा गजघाटे, ऊषा धारगावे, संध्या बडोले, वैशाली मेश्राम, प्रतिमा मेश्राम एवम् समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post फिटनेस और पर्यावरण का संदेश देने बिलासपुर से नेपाल तक साइकिल पर निकलेंगे संतोष
Next post गोमूत्र की खरीदी का निर्णय ऐतिहासिक : कांग्रेस
error: Content is protected !!