भारतीय शिक्षण मंडल ने किया कुलपति प्रो. शुक्ल का सम्मान

वर्धा. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में भारतीय शिक्षण मंडल इकाई द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल का शनिवार (24 जुलाई) को स्वागत किया गया.  गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भारतीय शिक्षण मंडल वर्धा इकाई के सदस्यों की ओर से विश्वविद्यालय के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विद्या भवन के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में मंडल के सदस्यों की ओर से कुलपति प्रो. शुक्ल का पुष्प माला, भेंट वस्तु तथा श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया. इस अवसर पर कुलपति प्रो. शुक्ल ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए भारतीय परंपरा में गुरु शिष्य के संबंधों की चर्चा की. गुरु की महिमा को बताते हुए उन्होंने कहा कि ज्ञान को विस्तीर्ण करने और शिष्य को ज्ञानी बनाने वाला ईश्वर की अपेक्षा श्रेष्ठ होता है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने गुरु को रोल मॉडल के रूप में देखता है. शिक्षकों को चाहिए कि वे रुचिकर वातावरण तैयार कर श्रेष्ठ विद्यार्थी निर्माण करने की दिशा में कार्य करें. उन्होंने कहा कि ज्ञान और प्रकाश की ओर बढने वाला विद्यार्थी तैयार करना शिक्षक की जिम्मेदारी है.

कार्यक्रम का संचालन महात्मा गांधी फ्यूजी  गुरुजी सामाजिक कार्य अध्ययन केंद्र के सहायक प्रोफेसर डाॅ. शिव सिंह बघेल ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रदर्शनकारी कला विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. यथार्थ मंजुल ने प्रस्तुत किया. डॉ. जगदीश नारायण तिवारी ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया. इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. चंद्रकांत रागीट और महात्मा गांधी फ्यूजी  गुरुजी सामाजिक कार्य अध्ययन केंद्र के निदेशक प्रो. मनोज कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम की प्रस्तावना डॉ. आदित्य चतुर्वेदी ने रखी. कार्यक्रम में मंडल के सदस्य डॉ. शिव सिंह बघेल, डॉ. प्रदीप, डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डॉ. श्रीकांत जायसवाल, डॉ. योगेन्द्र बाबू और डॉ. हरीश पाण्डेय सहित प्रो. हरीश अरोड़ा, डॉ. के. बालराजु, श्री आनंद भारती, डॉ. सुशील त्रिपाठी, डॉ. जयंत उपाध्याय, डॉ. सुप्रिया पाठक, डॉ. प्रियंका मिश्रा, डॉ. वरुण उपाध्याय, डॉ. सूर्य प्रकाश पाण्डेय, डॉ. ऋषभ मिश्र, डॉ. राजेश लेहकपुरे, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. वागीश  राज शुक्ल आदि शिक्षकगण उपस्थित थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!