भारतीय किसान संघ की बैठक,1 लाख वृक्षारोपण का संकल्प
बिलासपुर. भारतीय किसान संघ जिला बिलासपुर की बैठक की गई जिसमें सदस्यता अभियान ,ग्राम समिति का गठन , विकास खंडों में गठन प्रक्रिया को लेकर चर्चा हुआ सदस्यता अभियान 4 अगस्त तक सम्पन्न कर प्रदेश को सदस्यता अभियान की जानकारी देने कहा गया , साथ ही 10 अगस्त तक विकास खंड समितियों की गठन प्रकिया पूरी करने की जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे ने आवश्यक निर्देश दिए ,आगामी कार्ययोजना के अंतर्गत कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए भारतीय किसान संघ ग्राम इकाई में 10 से 15 सदस्यों की टीम बनाकर आरोग्य मित्र बनाने तथा उन्हें प्रशिक्षण देकर कोरोना को ग्राम स्तर पर रोकने प्रयास करेगी ,प्रकृति संतुलन एवम संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्रदेश ने 1लाख वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया है जिसे जिले में अधिक से अधिक ग्रामों में 8 अगस्त को वृहद वृक्षारोपण करने का जिले में निर्देश दिया गया है , प्रदेश के संकल्प पर 2हजार ग्रामों तक किसान संघ के कार्यकर्ताओं जिले में संपर्क करने का निर्देश दिया गया है ,विकास खंड स्तर पर छेत्रीय समस्याओं को लेकर 10 अगस्त को जिले के सभी विकास खंड में ज्ञापन देने तथा ,15 अगस्त के बाद जिले की गठन प्रक्रिया की जाएगी बैठक में जिला मंत्री विजय यादव ,जिला कोषाध्यक्ष माधोसिंह ,जिला महिला प्रमुख चांदनी भारद्वाज ,प्रफुल्ल मिश्रा ,सोनू तिवारी , बिल्हा विकासखंड प्रमुख महेश यादव मंत्री नयन भूषण तिवारी मस्तूरी विकासखंड प्रमुख महेंद्र पटेल , मंत्री शौरभ पटेल , अनिल पटेल , विक्रम सिंह , पहारूराम साहू , अनिता पटेल , अश्वनी तिवारी , सहित विकास खंड के पदाधिकारी ,ग्राम समितियों के अध्यक्ष एवम कार्यकर्ता उपस्थित थे ।