IPL में जगह नहीं मिलने पर इस विदेशी लीग की ओर भागे भारतीय खिलाड़ी, कई बड़े नाम भी आए सामने
नई दिल्ली. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि भारत की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी लीग है. इस लीग में दुनियाभर के खिलाड़ी खेलना चाहते हैं. लेकिन कई बार हर किसी का ये सपना पूरा नहीं होता और ये खिलाड़ी फिर आईपीएल की जगह दुनिया में चल रही कई और लीगों में खुद को आजमाते हैं. पिछले कुछ समय से कुछ भारतीय खिलाड़ी भी विदेशी लीगों में खासी दिलचस्पी दिखाने लगे हैं.
आईपीएल छोड़ इस लीग में खेलेंगे ये खिलाड़ी
भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी (Sudeep Tyagi) और प्रथम श्रेणी क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल (IPL) में खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज मनविंदर बिस्ला (Manvinder Bisla) के अलावा भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी यूसुफ पठान उन भारतीयों में शामिल हैं, जिन्होंने लंका प्रीमियर लीग (LPL) के इस साल के संस्करण के लिए पंजीकरण किया. एलपीएल का इस साल का संस्करण 30 जुलाई से 22 अगस्त तक चलेगा.
LPL में दिखेंगे पठान भाई
श्रीलंका क्रिकेट ने अपनी मीडिया विज्ञप्ति में हालांकि भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में केवल युसूफ के नाम का उल्लेख किया है, जबकि अन्य के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. इसमें इरफान पठान (Irfan Pathan) का कैंडी टस्कर्स के खिलाड़ी के तौर पर जिक्र भी है. भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पिछले साल कैंडी फ्रेंचाइजी के लिए खेले थे. अन्य भारतीय खिलाड़ियों के भी रजिस्ट्रेशन की बात चल रही है, लेकिन अभी नाम सामने नहीं आए हैं.
आईपीएल में खेल चुके हैं सभी खिलाड़ी
त्यागी और बिसला दोनों ने आईएएनएस से पुष्टि की कि उन्होंने वास्तव में एलपीएल के लिए पंजीकरण कराया है. तेज गेंदबाज त्यागी, जिन्होंने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करने के अलावा चार एकदिवसीय और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, पिछले साल के एलपीएल में दांबुला वाइकिंग टीम का हिस्सा थे.
पहले भी कई खिलाड़ी ले चुके हैं हिस्सा
पिछले साल भी एलपीएल में भाग लेने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ियों के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई थी. इरफान पठान, त्यागी और मुनाफ पटेल ने एलपीएल 2020 में हिस्सा लिया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपने खिलाड़ियों को किसी भी विदेशी लीग में भाग लेने की अनुमति नहीं देता है. खिलाड़ियों को विदेशी लीग में भाग लेने के लिए बीसीसीआई क्रिकेट से संन्यास लेना होगा.