भारतीय महिला टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तान Harmanpreet Kaur हुईं Coronavirus Positive

पटियाला. क्रिकेटर्स पर कोविड-19 (COVID-19) का कहर लगातार जारी है. अब भारतीय महिला टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) कोरोना वायरस टेस्ट (Coronavirus Test) में पॉजिटिव पाई गई हैं. उनके शरीर में हल्के लक्षण पाए गए हैं. हल्के बुखार के बाद कराया टेस्ट हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेल पाईं थी क्योंकि वो 17 मार्च को खेले गए 5वें वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गईं थी. हल्का बुखार आने के बाद उन्होंने टेस्ट कराया जिसमें वो कोविड-19 पॉजिटिव (COVID-19 Positive) पाई गईं. होम क्वारंटीन हुईं हरमनप्रीत हरमनप्रीत से जुड़े सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘उन्होंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है. उनका कल टेस्ट किया गया और आज सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले 4 दिनों से उनको हल्का बुखार था, इसलिए उन्होंने टेस्ट कराना बेहतर समझा. हालांकि वो ठीक हो रही हैं, उनको जल्द सेहतमंद हो जाना चाहिए.’ ‘इंटरनेशनल सीरीज के बाद हुआ कोरोना’ सूत्र ने आगे बताया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान वो लगातार टेस्ट करा रही थी. इसलिए उनको वायरस का संक्रमण इसके बाद ही हुआ होगा.’ गौरलतब है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम 12 महीने बाद मैदान पर लौटी थी. इस टीम को वनडे और टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. इन दिग्गजों को भी हुआ कोरोना हाल ही में खत्म हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 में हिस्सा लेने वाले कुल 4 क्रिकेटर्स को कोरोना हो चुका है. इनमें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), यूसुफ पठान (Yusuf Pathan), एस बद्रीनाथ (S Badrinath) और इरफान पठान (Irfan Pathan) का नाम शामिल है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!