November 25, 2024

भारत की दूसरी टीम भी श्रीलंका को पछाड़ने के लिए तैयार, सामने आए कुछ नए चेहरे


नई दिल्ली. जहां एक तरफ विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाली टीम इंडिया World Test Championship में न्यूजीलैंड का सामना करने के लिए एकदम तैयार है वहीं दूसरी ओर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वाली एक दूसरी युवा भारतीय टीम भी श्रीलंका को पछाड़ने के लिए अपने फीते कस चुकी है.

मुंबई पहुंचे खिलाड़ी

छह मैचों की सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका जाने वाले भारतीय क्रिकेटरों ने यहां दो सप्ताह का क्वारंटीन पीरियड शुरू कर दिया है. इन खिलाड़ियों का 28 जून को कोलंबो रवाना होने से पहले नियमित रूप से कोरोना टेस्ट किया जाएगा. इस दौरे के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को 20 सदस्यीय टीम का कप्तान और भुवनेवर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को उपकप्तान बनाया गया है. पांच नेट गेंदबाज भी इस दौरे पर टीम के साथ जाएंगे.

बीसीसीआई ने शेयर की फोटोज

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट कर कहा, ‘श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया मुंबई में एकत्रित हुई है. टीम में कुछ नए चेहरों को देखना सुखद है. बीसीसीआई ने धवन, भुवनेश्वर, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या और नीतीश राणा के फोटो शेयर किए.

13 जुलाई से शुरू होगी सीरीज

बीसीसीआई (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने 10 जून को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम का चयन किया था. यह सीरीज 13 से 25 जुलाई तक खेली जाएगी. टीम के साथ मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी मुंबई में क्वारंटीन हो गए हैं. भारतीय टीम कोलंबो पहुंचने के बाद तीन दिनों तक क्वारंटीन में रहेगी जिसके बाद उसे श्रीलंका क्रिकेट के दिशानिर्देशों के अनुसार ट्रेनिंग की इजाजत दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post WTC फाइनल के लिए टीम में नहीं मिली KL Rahul को जगह, जमकर फूटा लोगों का गुस्सा
Next post दुनिया की Tension बढ़ना तय : Israel ने तोड़ा संघर्ष विराम, Hamas पर Rocket दागकर बोला ‘यह जवाबी कार्रवाई’
error: Content is protected !!