इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दिया था, जानिए आज के दिन का इतिहास


इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 22 मार्च को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

22 मार्च की महत्वपूर्ण घटनाएं

1882: घातक संक्रामक बीमारी ‘टीबी’ की पहचान हुई.

1888: इंग्लिश फुटबॉल लीग की स्थापना.
1890: रामचंद्र चटर्जी पैराशूट से उतरने वाले पहले व्यक्ति बने.
1917: रूस की नई सरकार को मान्यता देने वाला अमेरिका पहला देश बना.
1923: पहली बार आइस हाकी मैच का रेडियो से प्रसारण.
1942: सर स्टैफोर्ड क्रिप्स के नेतृत्व में क्रिप्स मिशन भारत आया.
1946: ब्रिटेन ने जॉर्डन को आजाद करने के लिए संधि पर हस्ताक्षर किये.

1947: आखिरी वायसराय लार्ड लुईस माउंटबेटन भारत आये.
1954: अमेरिका में मिशीगन के साउथफील्ड में पहला शॉपिंग मॉल खोला गया.
1956: अमरीका में रंगभेद विरोधी नेता मार्टिन लूथर किंग को एक नस्लवादी कानून का विरोध करने के कारण आज ही के दिन जेल हुई थी.
1957: शक पर आधारित राष्ट्रीय कैलेण्डर को से स्वीकारा गया.
1958: सोवियत संघ ने नोवाया जेमलया में परमाणु परीक्षण किया.
1977: इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दिया.

22 मार्च को जन्मे महत्वपूर्ण व्यक्ति

1882: उर्दू के प्रसिद्ध पत्रकार और समाज सुधारक मुंशी दयानारायण निगम का जन्म.
1894: भारत की स्वतंत्रता के लिए चटगांव विद्रोह का सफल नेतृत्व करने वाले प्रसिद्ध क्रांतिकारी सूर्य सेन का जन्म.
1961: 16वीं लोकसभा सांसद एवं वर्तमान जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव का जन्म.

22 मार्च को हुए निधन
1971: स्वतंत्रता सेनानी हनुमान प्रसाद पोद्दार का निधन.
1977: केरल के प्रसिद्ध कम्युनिस्ट नेता और भारत के स्वतंत्रता सेनानी ए. के. गोपालन का निधन.
2007: भारतीय दार्शनिक उप्पलुरी गोपाल कृष्णमूर्ति का निधन.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!