भारत तिब्बत सहयोग मंच ने अखिल भारतीय संयोजक इंद्रेश कुमार का मनाया जन्मदिन


बिलासपुर. भारत तिब्बत सहयोग मंच बिलासपुर के द्वारा अखिल भारतीय संयोजक इंद्रेश कुमार के जन्मदिन के अवसर पर दिन भर कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह हरदेव लाल भगवती मंदिर में पूजा अर्चना के साथ इंद्रेश के दीर्घायु जीवन की कामना की गई। इसके पश्चात दोपहर को बिलासा ब्लड बैंक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।


जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। जिसमें विशेष रूप से नारायणपुर नक्सली हमले में शहीद विनोद कौशिक की धर्मपत्नी जय श्री कौशिक के द्वारा रक्तदान किया गया। इस रक्तदान शिविर को आयोजित करने में ब्लड बैंक की संचालिका श्रीमती साधना दुबे का विशेष सहयोग रहा। इसके पश्चात शाम को 5:00 बजे पूर्व मंत्री एवं मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर साहू की उपस्थिति में वृद्ध आश्रम मसानगंज मैं रहने वाले महिला एवं पुरुष वृद्धजनों को फल वितरण किया गया।


साथ ही उनके साथ संध्या आरती में सम्मिलित हुए। संपूर्ण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे। प्रदेश अध्यक्ष कैलाश गुप्ता, पूर्व पार्षद राजेश मिश्रा, श्याम जी भाई पटेल, संदीप शर्मा, राजू ठाकुर, आशीष शुक्ला, चंद्रशेखर बघेल, राकेश मिश्रा, सत्य प्रकाश राजपूत, दिलेन्द्र कौशिक, रामचंद्र यादव, सर्वेश तिवारी, एसएन तिवारी, नागेंद्र शर्मा, शुभम सेंड, अनिल दिक्षित एवं मंच के सभी सदस्य शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम की जानकारी राकेश मिश्रा ने दी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!